Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab - Connect with the Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab to unravel the Astrology predictions that helps you to overcome the challenges.

Best Famous Vedic Astrologer in Chandigarh Mohali Punjab

लहसुनिया

लहसुनिया
क्या है?

लहसुनिया केतु का रत्न है अर्थात इसका स्वामी केतु ग्रह है। संस्कृत में इसे वैदूर्य, विदुर रत्न, बाल सूर्य उर्दू और फारसी में लहसुनिया और अंग्रेजी में कैट्स-आई कहते हैं । इसमें सफेद धारियां पाई जाती हैं। जिनकी संख्या आमतौर पर दो, तीन या चार होती हैं। लेकिन जिसमें केवल ढाई धारियां हो, वह उत्तम कोटि का माना जाता है। यह चार रंगों में मिला होता है- सफेद, काला, पीला सूखे पत्ते सा और हरा । इन सभी पर सफेद धारियां अवश्य होती हैं। यह धारियां कभी-कभी भूमि के रंग की भी होती हैं। यह श्रीलंका में काबुल के अलावा भारत के विंध्याचल, हिमालय और महानदी क्षेत्र में पाया जाता है। लहसुनिया की जानकारी अति प्राचीन काल से ही लोगों को थी । इसकी पूर्वजों को आकर्षित किया था, जो आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह भारत, चीन, श्रीलंका, ब्राजील और म्यांमार में मिलता है लेकिन म्यांमार के मोगोव स्थान में पाया जाने वाला नथुनिया श्रेष्ठ माना जाता है। दरअसल जो लहसुनिया काली तथा श्वेत आभा लिए हो, स्वच्छ- धड़कदार हो, बीच-बीच में शुभ- सफेद बादल लहराता दिखे या जिसमें श्वेत रेखाएं हो, श्रेष्ठ उत्तम होता है। यह सफेद धारी जितनी चमकदार और सीधी हो, लहसुनिया रत्न उतना ही श्रेष्ठ माना जाता है। कभी-कभी लहसुनिया पर धारियां ना होकर प्रकाश सा होता है, जिसे चादर कहते हैं, जो वक्ष पर घिसने से स्वच्छ हो जाता है। इसे भी उत्तम व शुभ सोनिया माना जाता है।

लहसुनिया का धारक कौन ?

01

यदि जन्म कुंडली में केतु द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, नवम, अथवा दशम भाव में स्थित हो लहसुनिया पहनना लाभकारी सिद्ध होता है।

02

यदि केतु कुंडली में किसी भाव में मंगल, बृहस्पति, या शुक्र के साथ स्थित हो तो लहसुनिया अवश्य धारण करना चाहिए।

03

यदि कुंडली में केतु सूर्य के साथ अथवा सूर्य से दृष्ट हो तो लहसुनिया पहनना उत्तम वे शुभ माना जाता है।

04

अगर कुंडली में केतु शुभ भावों का अधिपति होकर उस भाव से छठे या आठवें स्थान पर स्थित हो तो लहसुनिया पहनना अत्यंत शुभ होता है।

05

यदि कुंडली में केतु पंचमेश या भाग्य स्थान का स्वामी या भाग्य स्थान के स्थित हो तो लहसुनिया धारण करना लाभकारी होता है।

06

अगर कुंडली में केतु धनेश, भाग्य स्थान या चतुर्थ स्थान के साथ स्थित हों या उनके द्वारा दृष्ट हो तो लहसुनिया पहनना श्रेष्ठकर होता है।

07

यदि केतु की महादशा अथवा अंतर्दशा चल रही हो तो लहसुनिया धारण करना अत्यंत फलदायक रहता है।

08

केतु से संबंधित वस्तुओं या स्थितियों में उन्नति के लिए लहसुनिया पहनना शुभ माना जाता है।

09

यदि जन्म कुंडली में केतु शुभ अथवा स्वामी ग्रहों के साथ स्थित हों तो लहसुनिया यानी वैदूर्य धारण करने से लाभ होता है।