यदि आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या आ रही है अथवा आपके हाथ से अच्छे अवसर निकल रहे हैं तो आप शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से यह उपाय आरंभ करें इसमें आप आटे की 108 गोलियां बनाएं प्रत्येक गोली बनाते समय मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए श्री लक्ष्मी नमः का जाप करते हुए बनाएं| इन गोलियों को किसी भी बहते जल में मछलियों को खिलाएं इस प्रकार आपको यह लगातार 108 दिन करना है उपाय समाप्त होते-होते तक चमत्कार आपके सामने आने लगेगा|