अगर आपकी राशि मेष मिथुन कन्या तुला वृश्चिक धनु एवं कुंभ है तो आपको केतु आठवें घर में अशुभ फल देंगे केतु अशुभ होने की स्थिति में आप कटुभाषा बोलने वाले शीघ्र उत्तेजित होने वाले आर्थिक तंगी पारिवारिक परेशानी मानसिक तनाव और मन अशांत रहेगा यदि सप्तमेश अष्टम में हो तो विवाह में विलंब दांपत्य सुख में कमी एवं पारिवारिक कलह के संकेत होते हैं मंगल केतु युक्त हो तो गुप्त चिंता उदर विकार उच्च रक्तचाप दुर्घटना में चोट लगने का डर रहता है केतु अष्टमी या शनि से युक्त हो तो वह एक जादू टोने मानसिक विकृति का भी रहता है इसके लिए आप क्या उपाय करें वीरवार के दिन पीले कपड़े में चने की दाल हल्दी बेसन की बर्फी पीले फूल बांधकर धर्म स्थान पर चढ़ाना और भगवान श्री विष्णु जी को चढ़ाना शुभ रहेगा|