अगर आपकी राशि वृषभ एवं कुंभ है तो केतु आपको पंचम घर में अशुभ फल देंगे असफल होने की स्थिति में आपकी बुद्धि में अस्थिरता तंत्र आदि की और रुचि विद्या में विघ्न शीघ्र क्रोधित होने का स्वभाव पुत्र संतान सुख में कमी मानसिक तनाव शारीरिक कष्ट उदासीन प्रकृति संतान के व्यवहार से दुखी एवं गृहस्थ जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसके वितरित वात पित्त दोष पीठ दर्द एवं आर्थिक परेशानियों से घिरे रहेंगे इसके लिए आप क्या उपाय करें श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों का श्राद्ध अवश्य करें और 43 दिन तक केसर एवं हल्दी का तिलक लगाना शुभ रहेगा|