अगर आपकी राशि मेष वृष मिथुन कर्क कन्या धनु एवं कुंभ है तो आपको पहले घर में केतु अशुभ फल देंगे अशुभ होने की स्थिति में स्वास्थ्य में कमी चोट का डर गुप्त विचारों से युक्त दांपत्य जीवन में तनाव अशुभ ग्रह की स्थिति दृष्टि या दशर्अंतर्दशा हो तो मृत्यु तुल्य कष्ट के संकेत किसी षड्यंत्र के कारण जातक की अचानक मृत्यु की संभावना होती है इसके लिए आप क्या उपाय करें लोहे की ठोस गोली बनाकर लाल रंग करके अपने पास रखना शुभ होगा और स्वास्थ्य में विकार हो तो माथे पर केसर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|