अगर आपकी राशि वृषभ मिथुन कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर एवं मीन है तो केतु आपको नवम भाव में अशुभ फल देंगे अशुभ होने की स्थिति में आपको भाई बंधु के सुख में कमी उच्च विद्या एवं धन लाभ में विघ्न और बाधाएं व्यवसाय में संघर्ष एवं उलझने गुरु अशुभ हो तो पिता के लिए अरिष्ट कर अथवा पिता से विरोध रहेगा नीच लोगों की संगति रहेगी और शीघ्र क्रोधित होने का संभावना रहेगा कभी-कभी आप गंभीर संकट में भी फस सकते हैं इसके लिए आप क्या करें मंगलवार के दिन श्री गणेश जी की पूजा करके लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाएं और काले कुत्ते को पालना अथवा दूध ब्रेड खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा