अगर आपकी राशि मेष वृषभ मिथुन सिंह कन्या एवं धनु है तो केतु आपको दूसरे घर में अशुभ फल देंगे अशुभ केतु के प्रभाव से आप कटुवासी शीघ्र उत्तेजित होने वाला वाणी संबंधी रोग व्याकुल मन अत्यंत संघर्ष एवं परीक्षण के बाद निर्वाह योग्य आय के साधन होंगे विद्या में विघ्न मानसिक तनाव धन की कमी भाई बंधुओं के सुख में कमी और किसी विशेष व्यक्ति से दुखी की संभावना होगी इसके लिए क्या उपाय करें रविवार या मंगलवार श्री गणेश जी के मंदिर में पूजा करके बीज मंत्र का पाठ करके लड्डुओं का भोग लगाना शुभ होगा|