अगर आपकी राशि मेष वृषभ कर्क सिंह वृश्चिक धनु कुंभ एवं मीन है तो केतु आपको सप्तम घर में अशुभ फल देंगे शुभ होने की स्थिति में स्वास्थ्य एवं शारीरिक सौंदर्य में कमी चिड़चिड़ा स्वभाव अशांत मन एवं विलासप्रिय दांपत्य सुख में कमी अथवा विवाह आदि सुखों में विघ्न और विलंब होगा व्यवसाय क्षेत्र में अत्यंत संघर्ष एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा सूर्य मंगल गुरु आदि ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो पत्नी रोगी रहेगी चमड़ी संबंधी रोग अथवा आपको चोट लगने का भय रहेगा इसके लिए क्या करें केतु के दिन लहसन की एक गट्टी पानी में बहाना और काला एवं सफेद कंबल धर्म स्थान में सुपात्र में दान करना शुभ रहेगा|