अगर आपकी राशि सिंह धनु है तो केतु आपको छठे घर में अशुभ फल देंगे यद्यपि आप मिलनसार हंसमुख भाई बंधु से प्रेम करने वाला देश विदेश की यात्राएं जोखिम पूर्ण कार्य करने वाला परंतु चंद्रमा के साथ हो तो आपका खर्चीली स्वभाव होगा मंगल केतु युक्त हो तो रक्त विकार शनि मंगल आदि किसी अशुभ ग्रह की दशा हो तो षड्यंत्र वस किसी दुर्घटना का शिकार होता है इसके लिए क्या उपाय करें गुरुवार के दिन से शुरू करके लगातार 43 दिन 3 केले धर्म स्थान दान करें और संतान सुख के लिए कुत्ता पालना शुभ रहेगा|