अगर आपकी राशि मेष वृषभ सिंह कन्या वृश्चिक एवं धनु है तो केतु आपको दशम भाव में अशुभ फल देंगे अशुभ होने की स्थिति में आपको आरंभिक अवस्था में अत्यंत संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा आय के साधनों में अस्थिरता पिता को अरिष्ट कर व्यवसायिक तथा घरेलू जीवन में भी परेशानियां एवं अशांति रहेगी केतु शनि मंगल आदि से दृष्ट हो तो दुर्घटना में चोट लगने का भय रहेगा इसके लिए आप क्या उपाय करें एक मुट्ठी काले तिल और एक मुट्ठी सफेद तिल काले वस्त्र में लपेट कर जल प्रवाह करना शुभ रहेगा|