अगर आपकी राशि मेष वृष मिथुन सिंह कन्या धनु मकर एवं मीन है तो राहु आपको अष्टम भाव में अशुभ फल देंगे राहु अशुभ होने की स्थिति में आपको स्वभाव में तेजी चिड़चिड़ापन कटु वाणी आर्थिक तंगी स्वास्थ्य परेशानी मानसिक तनाव पारिवारिक सुख में कमी कानूनी परेशानी सुख- सुविधाओं में विघ्न कभी-कभी मृत्यु तुल्य कष्ट की संभावना हो सकती है इसके लिए क्या करें उपाय 8 शनिवार तक भैरव मंदिर में शाम को प्रसाद चढ़ाना और तेल का दिया जलाना शुभ फल देगा|