अगर आपकी राशि मेष कर्क वृश्चिक धनु कुंभ व मीन है तो राहु आपको नवम भाव में अशुभ फल देंगे अशुभ होने की स्थिति में जातक का जीवन संघर्ष से भरा रहता है माता पिता के सुख में कमी धन लाभ में अनेक बाधाएं अधिक खर्च भाई बहन के सुख में कमी और संतान सुख में परेशानी और शारीरिक कष्ट हो सकता है आप क्या उपाय करें प्रतिदिन केसरिया लाल चंदन का तिलक लगाएं और धर्म स्थान पर जाकर लड्डुओं का भोग लगाएं और संतान सुख हेतु काला कुत्ता पालना आपको शुभ फल देगा|