अगर आपकी राशि मेष वृषभ मिथुन कन्या तुला और कुंभ है तो राहु आपको सप्तम घर में अशुभ फल देंगे जातक स्वतंत्र प्रकृति का प्राथमिक परंतु उच्च विद्या में विघ्न आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता साझेदारी के कार्य मे हानी वैवाहिक सुख में कमी होती है दांपत्य जीवन में सुख की कमी रहती है पथरी मधुमेह जैसी बीमारियां आपको हो सकती हैं इसके लिए क्या उपाय करें सुख में कमी के लिए एक चांदी की टुकड़ा घर में रखें और शनिवार को नारियल चलते पानी में बहाना शुभ फलदायक रहेगा|