अगर आपकी राशि वृष तुला मकर है तो राहु आपको तीसरे घर में मिश्रित एवं अशुभ फल देंगे जिससे भाई बंधु से मतभेद आर्थिक परेशानी दौड़-धूप अधिक प्रत्येक कार्य में विघ्न भाग्य उन्नति में बार-बार दिक्कतें अधिक परीक्षण करने पर भी धन संचय में कठिनाई होगी इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं चांदी की डिब्बी में चावल रखकर डिब्बे दक्षिण दिशा में स्थापित करें और चांदी का हाथी बनवा कर घर में रखे तो आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|