अगर आपकी राशि कर्क है तो शनि आपको एकादश भाव में अशुभ फल देंगे स्वास्थ्य में परेशानी अतः आयु दीर्घ रहेगी उच्च विद्या एवं कैरियर के क्षेत्र में विघ्न बाधाएं रहेंगे व्यवसाय एवं नौकरी में संघर्ष रह सकता है उधार दिया हुआ धन मुश्किल से मिलेगा| यदि शनि सूर्य के साथ अस्त हो तो वैवाहिक सुख में विलंब होगा आंखों में कष्ट कानों में दर्द और उदरविकार आदि से शरीर को कष्ट रहेगा इसके लिए आप क्या उपाय करें घर के बाहर कृषि भूमि पर एक चम्मच सरसों का तेल सूर्योदय के समय गिरा दे तो आपके लिए शुभ फलदायक होगा |