अगर आपकी राशि कर्क मकर कुंभ मीन है तो शनि आपके पंचम भाव में अशुभ फल देंगे जिससे आपको उच्च विद्या प्राप्ति में विघ्न भूमि मकान आदि सुखों में विघ्न पुत्र संतान में विघ्न स्वास्थ्य खराब दांपत्य जीवन में अशांति आर्थिक एवं पारिवारिक परेशानियां रहेंगी इसके लिए आप क्या उपाय करें शनिवार को धर्म स्थान पर 10 बदाम चढ़ाएं फिर आधे वापस घर में लाकर उन्हें एक डिब्बी में बंद करके रखें और रात को चूल्हे की अग्नि को दूध से भुजाएं गैस चुला हो तो दूध के छींटे मारे यह करना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|