अगर आपकी राशि कर्क सिंह कन्या वृश्चिक धनु है शनि आपको नवम भाव में मिश्रित फल देंगे शनि आपको परिश्रमी उदार हृदय धर्मात्मा परोपकारी भ्रमणकारी परंतु भूमि मकान वाहन आदि सुख मे रुकावट मिलती है खर्च भी अधिक होता है वैवाहिक जीवन में कमी विलंब होता है मानसिक तनाव एवं शांति भी रहती है इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं शनिवार मंदिर आदि धर्म स्थान पर वृद्ध ब्राह्मण को पीले वस्त्र केले लड्डू चने की दाल आदि दान करें और जन्मदिन को मंदिर में दीप जलाना आपके लिए शुभ रहेगा|