अगर आपकी राशि मीन है तो शनि आपके दूसरे घर में अशुभ फल देते हैं इसके अतिरिक्त शनि वक्री, सूर्य चंद्र आदि से युक्त हो तो इंसान कट्टू भाषा, शीघ्र उत्तेजित होने वाला, अधूरी शिक्षा युक्त व्यवसाय में निर्वाह योग्य धन भी अर्जित नहीं कर पाता है पत्नी के स्वास्थ्य में परेशानी मुख रोग आंखों में कष्ट धन की कमी एवं परिवार में विवाद आदि की परेशानियां रहती है| इसके लिए आप क्या उपाय करें माथे पर दूध या दही का तिलक लगाएं भूरे रंग की भैंस की सेवा करें शनिवार के दिन किसी धर्म स्थान पर काली मिर्च उड़द चने गेहूं का दान करें तो आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा |