अगर आपकी राशि कुंभ है तो शनि आपके दशम भाव में अशुभ फल देंगे शनि आपको उत्तेजित होने वाला व्यवसाय संबंधी संघर्ष कठिनाइयों के पश्चात लाभ पैतृक सुख संपदा में कमी दांपत्य जीवन में परेशानी धन हानि और माता पिता को कष्ट और दुख होते हैं| इसके लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं पीतल की गढ़वी में गंगाजल डालकर पूर्व दिशा में पवित्र स्थान पर रखें और माता-पिता चाचा श्रेष्ठ जनों का सत्कार करके उनका आशीर्वाद ग्रहण करना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|