अगर आपकी राशि कर्क धनु मीन है तो शनि आपके तीसरे घर में अशुभ प्रभाव देंगे जिससे कि आपको विद्या में कमी, भाई बंधु के सुख में कमी, भाग्य में धीरे-धीरे उन्नति, व्यवसाय के क्षेत्र में संघर्ष, संतान सुख में देरी, धन की कमी, शनि मंगल से युक्त या सूर्य से युक्त हो तो आपको कभी सुख नहीं मिलता धन की हानि, शारीरिक कष्ट एवं चोट आदि का भय रहता है इसके लिए आप क्या उपाय करें घर में काले कुत्ते को पालना शुभ होगा और चलते पानी में शनिवार के दिन थोड़े चावल बहाना आपके लिए लाभदायक रहेगा |