अगर आपकी राशि कर्क सिंह एवं मीन है तो शनि आपको द्वादश भाव में अशुभ फल देंगे शनि मंगल राहु चंद्र आदि ग्रहों से युक्त हो तो आप अस्वस्थ एवं दुर्बल शरीर परिवारिक सुख में कमी नौकरी या व्यवसाय में अस्थिरता आय की कमी तनाव एवं उलझनों के कारण चिंताएं रहेंगी इसके लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं मकान की अंधेरी कोठरी में 12 बादाम काले रुमाल में बांधकर लोहे के पात्र में रखना शुभ होगा और शनि की रात को अपने सिरहाने तांबे के बर्तन में पानी रखकर रविवार की सुबह गुलाब आदि लाल फूलों के गमलों में डालना शुभ होगा |