अगर आपकी कुंडली में है शुक्र चतुर्थ भाव में तो सिर्फ मिथुन राशि को छोड़कर के बाकी सभी राशियों के लिए शुभ फलदायक रहेंगे । और अगर आपकी राशि मिथुन है तो शुक्र आपके लिए अशुभ फलदायक रहेंगे जिससे कि माता के सुख में कमी, धन हानि, मकान और वाहन के सुख में भी कमी आएगी बहुत पर्यतन करने के बाद भी मकान बनाने और वाहन खरीदने में दिक्कतें आएंगी । दुर्घटना में चोट लगने का डर और बिना मतलब के इल्जाम लगने के योग बन जाएंगे । इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए जब बारिश हो रही हो तो उस बारिश का पानी चांदी की किसी डिब्बे में डाल कर के अपने घर में ईशान कोण में रख दें । और जब आप मकान बनाए तो नीर के अंदर चांदी की डिब्बी में शहद भरकर के दबा दें तो यकीन मानिए वह मकान आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायक रहेगा और जीवन में तरक्की देगा।