अगर आपकी राशि धनु, मकर एवं मीन है तो शुक्र आपके लिए नवम भाव में अशुभ फल देंगे| जिससे कि आपको भाई बहन के सुख में कमी, अधूरी शिक्षा, भाग्य उन्नति में बार-बार रुकावट और धन आय में कमी के कारण तनाव रहेगा| इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए आपको चांदी की डिब्बी में शहर भर कर घर में रखने से भाग्य उन्नति होगी| नीम के पेड़ की जड़ में प्रत्येक शुक्रवार को एक चांदी का चौरस टुकड़ा नो शुक्रवार तक बिना कर्म तोड़े दबाएं ऐसा करना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|