अगर आपकी कुंडली में शुक्र दूसरे घर में है और आपकी राशि सिंह, वृश्चिक वह मीन है तो दूसरे घर में शुक्र आपको शुभ फल प्रदान नहीं करेंगे । जिससे कि आपको धन हानि वाहन आदि सुखों में कमी स्त्री सुख में कमी, शराब पीना आदि की समस्या देगा मन अशांत एवं असंतुष्ट रहेगा, संघर्षशील एवं पारिवारिक उलझाने अधिक रहेगी । ऐसी स्थिति में आपको क्या उपाय करना चाहिए हर शुक्रवार को गाय को तंदूर की मीठी रोटी खिलाना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा । शुक्रवार को दूध चावल एवं चीनी का दान करें।ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना शुरू करें और 11000 मंत्र का जाप करके हवन करें तो यकीन मानिए आपको अत्यंत शुभ फल प्रदान होंगे ।