अगर आपकी कुंडली में शुक्र तीसरे घर में है और आपकी राशि कर्क या धनु है तो शुक्र आपको अशुभफल प्रदान करेंगे बाकी सभी राशियों के लिए तीसरे घर में शुक्र अच्छे फल देते हैं । अगर आपकी राशि कर्क या धनु है तो शुक्र अशुभ फल देंगे जिससे कि भाई बहन के सुख में कमी, माता के स्वास्थ्य को लेकर के परेशानी, वैवाहिक सुख में कमी, बिना किसी मतलब की यात्रा, कारोबार में संघर्ष करने पर भी अधिक फल नहीं मिल पाएगा और रिश्तेदारों के साथ मतभेद रहेंगे। इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए घर की स्त्रियों जैसे कि मां, भाभी, बहन, भांजी, बेटी आदि से विनम्रता के साथ बात करें तो शुक्र आपको अच्छे फल प्रदान करेंगे । शुक्रवार को सफेद फूल शिवलिंग पर अर्पित करें तो आपको अत्यंत शुभ फल प्रदान होंगे और साथ में शिव पंचाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करने से आप सभी परेशानियों से मुक्त होंगे और धन वैभव संयुक्त होंगे ।