अगर आपकी राशि मेष कर्क सिंह वृश्चिक एवं मीन है तो राहु आपको पंचम घर में अशुभ फल देंगे अशुभ राहु हर काम में जल्दबाजी करने वाला उच्च विद्या में विघ्न संतान सुख में कमी बनते कार्यों में विघ्न तथा चोट आदि का भय और अधूरी विद्या होती है इसके लिए क्या उपाय करें घर के नीचे चांदी का सिक्का दबाना शुभ होगा शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे देसी घी का दीपक जलाना शुभ होगा या चपाती में मीठे चावल डालकर गाय को शनिवार के दिन खिलाना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा