अगर आपकी राशि मेष मिथुन तुला वृश्चिक मकर कुंभ एवं मीन है तो राहु आपको दशम भाव में अशुभ फल देंगे अशुभ राहु होने से आपको जीवन में संघर्ष व कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा शारीरिक कष्ट पैतृक सुख में कमी कारोबार में कम लाभ अधिक खर्च रहेंगे इसके लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं जन्मदिन पर 4 किलो अथवा 400 ग्राम चीनी धर्म स्थान में दे और मसूर की दाल 400 ग्राम मंगलवार को शुद्ध पानी में बहाना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा|