आपकी राशि मेष कर्क वृश्चिक एवं मीन है तो शनि आपके पहले घर में अशुभ फल देंगे | शनि के अशुभ होने से आपको शारीरिक कष्ट शीघ्र क्रोधित उदासीन प्रकृति भाई बहन एवं पिता के सुख में कमी भूमि मकान आदि के सुख में चिंता जीवन में संघर्ष अधिक रहेंगे मन अशांत और जीवन में अड़चनें आती रहेंगी | इसके लिए आप क्या उपाय करें किसी फकीर को अंगीठी एवं दक्षिणा सहित दे और हर शनिवार को बंदरों को गुड़ चने केले आदि फल खिलाएं शनिवार को तामसिक भोजन का परहेज करें तो आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायक रहेगा |