आपकी राशि कर्क सिंह कन्या वृश्चिक धनु है तो शनि आपके छठे भाव में अशुभ फल देंगे इसके अतिरिक्त यहां शनि राहु मंगल ग्रह से युक्त हो तो मामा पक्ष में परेशानी धन हानि यात्रा पर अधिक खर्च बनते कार्यों में बार-बार रुकावट और भाई बंधुओं पर शत्रु के कारण परेशानियां उठानी पड़ती हैं इसके लिए क्या उपाय करें शनिवार के दिन श्री दुर्गा माता जी का पाठ करें और सरसों के तेल से भरा मिट्टी का कटोरा किसी तालाब या नदी के पानी वाली जमीन में दबाना शुभ होगा |