अगर आपकी राशि मिथुन वृश्चिक धनु है तो शुक्र आपके लिए अष्टम भाव में अशुभ फलदायक रहेंगे जिससे आपको शारीरिक कष्ट बड़ी कठिनाइयों से धन प्राप्ति के साधन बनेंगे कामुक वृत्ति अष्टम भाव में शुक्र होने से आपके अधिक संबंध भी हो सकते है इसके लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं आप गौशाला मे गाय हरा चारा और गुड़ खिलाएं सोलह शुक्रवार तक व्रत रखकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ अध्याय करके 16 दिन उद्यापन में छोटी कन्याओं को खीर व पूरी खिलाना अत्यंत शुभ फलदायक होगा|