अगर आपकी कुंडली में शुक्र पंचम भाव में है तो वृष और मीन राशि को छोड़ कर के बाकी सभी राशियों के लिए शुभ फलदायक रहेंगे । और अगर आपकी वृषभ या मीन राशि है तो शुक्र आपके लिए शुभ फलदायक रहेंगे जिससे कि आपको उच्च विद्या में रुकावटें, संतान सुख में कमी विवाह में विलंब एम विघ्न रहेंगे और 36 वर्ष की आयु के बाद आपका भाग्य उदय होने के योग बनते हैं। इसके लिए उपाय आपको क्या करना चाहिए हर शुक्रवार को मंदिर में दीपक जला कर के दुर्गा स्तोत्र या फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करने से आपके सारे विघ्न दूर होंगे और आपको अच्छे फल मिलेंगे । स्त्रियों का सत्कार करना आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा । चांदी की डिब्बी में गंगाजल डालकर के पूर्व दिशा में घर में स्थापित करें तो आपको अच्छे फल मिलेंगे ।