अगर आपकी राशि मेष मिथुन कर्क तुला मकर एवं कुंभ है तो केतु आपको चतुर्थ घर में अशुभ फल देंगे अशुभ होने की स्थिति में आपको माता के सुख में कमी उच्च विद्या में विघ्न घरेलू सुख में कमी कार्य व्यवसाय में स्थिरता मन में अशांति जीवन का प्रारंभिक भाग संघर्षपूर्ण कठिनाइयों से भरा होगा धन का संचय करने में परेशानी होगी काल में दुर्बल शरीर तथा जीवन में उतार-चढ़ाव अधिक रहेंगे शनि चंद्र अधिग्रहण का योग हो तो दुर्घटना में चोट लगने का भय रहेगा इसके लिए आप क्या उपाय करें ब्राह्मण को पीला वस्त्र चने की दाल बेसन की बर्फी केले आदि दक्षिणा सहित बृहस्पतिवार को दान करना शुभ होगा|