अगर आपकी राशि मेष वृष कर्क सिंह वृश्चिक मकर एवं मीन है तो केतु आपको तीसरे घर में अशुभ फल देंगे अशुभ केतु होने की स्थिति में भाई बंधुओं के सुख में कमी आंखों में कष्ट चोट लगने का डर भागदौड़ अधिक परिश्रम के बाद भी विषय धन लाभ ना हो पाए भाग्यवती में बार-बार विघ्न आठवीं या 12वीं भावेश का संबंध अन्य अशुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो पत्नी या पति के सुख में कमी होती है मुकदमा आदि की परेशानी और परिवार में भी दिक्कत आती है इसके लिए आप क्या उपाय करें लगातार पांच रविवार गेहूं गुड चावल दूध चने की दाल आदि चलते पानी में बहाना शुभ रहेगा